Jee Mains Exam Kab Hoga : JEE Main 2023 Registration हुए शुरू, ऐसे करे आवेदन (Tuesday, 27 December 2022)

Jee Mains Exam Kab Hoga, Jee Main 2023 Exam Date, jee main result, jee main 2023 registration date, Jee Main 2023 Registration Last Date, jee main 2023 registration fees, Jee main 2023 syllabus, jee main 2023 eligibility,

दोस्तों, आज के समय में हर किसी छात्र को अपने अच्छे भविष्य की चिंता रहती है और हर छात्र को एक अच्छे भविष्य के लिए अपना एक लक्ष्य तय करना होगा और अपने लक्ष्य को तय करने के लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की क्या आपके द्वारा निर्धारित किया हुआ लक्ष्य आपके भविष्य के लिए उचित है या नही।

Note:- JEE main 2023 Exam

Note:- JEE main 2023 सेशन-1 का एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. उम्मीदवार, नीचे बताये गए तरीके से डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते है।

इसी प्रकार से कई सारे छात्र है जो की Jee Mains Exam की तैयारी करना चाहते है तो सबसे पहले उनको अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा और फिर इस लक्ष्य पर अपना सारा ध्यान लगाना होगा जिसके बाद आप अपनी मंजिल को हासिल कर पाएंगे

किंतु अगर आप भी एक छात्र है और आपने भी Jee Mains की तैयारी करनी है तब आपको बता दे की Jee Mains Exam 2023 जल्दी ही आने वाला है जिसमे आप आवेदन करके और एक अच्छी तैयारी करके इस परीक्षा में सफल हो सकते है।

अगर आप भी Jee Mains Exam 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो जरूर आपके मन में भी बहुत से सवाल आ रहे होंगे जिन सवालों के जबाव आज मैं आपको अपने लेख में दूंगा और आपको Jee Mains Exam Kab Hai इसकी जानकारी भी दूंगा।

Jee Mains Exam Kab Hoga 2023 Highlights

Organization NameNational Testing Agency (NTA)
Exam NameJoint entrance examination main (JEE Main 2023)
CategoryUndergraduate – UG
Mode of ApplicationOnline
Jee main 2023 application start date15 December 2022
Jee main 2023 application Last date12 जनवरी 2023 (11:50 PM)
Official Websitesjeemain.nic.in, and nta.ac.in
Jee Mains Exam Kab Hoga

Jee Mains Exam Kab Hoga

आपको अगर 2023 में Jee Mains की परीक्षा देनी है तो आपको बता दे की jee main exam 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है आप नीचे आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है,और इसके रजिस्ट्रेशन के साथ – साथ NTA ने Jee main exam 2023 date और Time की भी घोषणा कर दी है NTA के मुताबिक jee main exam 2 सेशन में आयोजित करवाया जायेगा जो की jee main exam का पहला सेशन जनवरी 2023 में आयोजित होगा और दूसरा सेशन अप्रैल 2023 में आयोजित होगा।

Jee Mains Exam Eligibility Criteria

अगर आपको भी Jee Mains Exam 2023 के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको इसके आने वाले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना है और यह समझना है की क्या आप इसके लिए एक उपयुक्त पात्र है या नही हालांकि अनुमानित पात्रता कुछ इस प्रकार है –

  • सर्वप्रथम जो भी आवेदक Jee Mains Exam 2023 में आवेदन करना चाहता है वह 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • अगर आप ने 12वीं कक्षा पास की है तो यह अनिवार्य है की आपके पास 12वीं में गणित, केमिस्ट्री और बायो के साथ अन्य विषय होने चाहिए।
  • अगर आप भी Jee Mains Exam 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह अनिवार्य है की आपके कक्षा 12वीं में 75% अंक होने चाहिए।
  • अगर आप इससे पहले भी Jee Mains Exam दे चुके है तो आपको बता दे की आप 3 वर्षो में लगातार 2 बार परीक्षा दे सकते है यानी की लगभग 6 बार।

नोट – कई सारे आवेदकों को जानना होता है की Jee Mains Exam के लिए क्या आयु सीमा है तो मैं आपको बता दूं की इसके लिए आपको किसी आयु सीमा की जरूरत नही है।

यह भी जाने :-
SSC CHSL Exam Kab Hoga आवेदन जल्द शुरू
Kvs Teacher Bharti 2022: Kvs Recruitment 2022

Important Documents For Jee Mains Exam 2023

अगर आप भी इसके लिए एक उपयुक्त पात्र है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिसके जरिए ही आप इसमें आवेदन कर पाएंगे ये दस्तावेज निम्नलिखित है –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • आवेदक का पहचान पत्र विवरण
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 मार्क शीट
  • जाति प्रमाणपत्र

JEE Mains 2023 Exam Dates and Time: यहां देखें

EventDate
Jee Main Exam 2023 Session 1 Date24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगी
Jee Main Exam 2023 Session 2 Date6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होंगी
Jee Mains Exam Kab Hoga

JEE Main 2023: Important Dates

EventDate
JEE Main Application Form 2023 Start Date15 December 2022
Last date to fill Jee Mains 2023 Application Form12 January 2023 (11:45)
Jee Mains Exam Kab Hoga

How To Apply For Jee Mains Exam 2023

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी हर वर्ष Jee Mains Exam 2023 जारी करता है जिसमे बहुत से छात्र आवेदन करते है, और जल्दी ही 2023 सत्र में भी यह आवेदन प्रक्रिया जारी करेंगे, और यह आवेदक प्रक्रिया ऑनलाइन ही संभव हो पाएगा इस प्रक्रिया में आपके मांगी गई जानकारी और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करेंगे, जिसके बाद आवेदक को अपना आवेदन शुल्क जमा करेगा और फिर उसका आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा।

  • सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे Jee Mains Exam 2023 Registration पर क्लिक करना होगा।
  • अब यह पर आपसे माँगी गयी जरुरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करे।
  • अब OTP द्वारा प्राप्त हुई डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करे।
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ साथ अपना डॉक्यूमेंट भी अपलोड करे और फीस भी जमा करवाए।
  • अब फॉर्म को सबमिट करे और अपना फॉर्म का प्रिंट आउट लेवे। धन्यवाद

Jee Mains Exam 2023 Important Link

Jee Main Registration Direct LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
HomePageClick Here
Jee Mains Exam Kab Hoga

Jee Mains Exam 2023 से जुड़े कुछ सवाल, FAQ

JEE Main 2023 ke registration kab shuru honge?

Ans. JEE Main 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन मार्च 2023 के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगे।

Leave a Comment