Guru Nanak Jayanti Poster Kaise Banaye : Happy Guru Nanak Jayanti Wishes

Guru Nanak Jayanti Poster Kaise Banaye: दोस्तों आप सभी जानते है हर साल 8 नवंबर को देश में गुरु नानक जयंती बड़े ही होश और उल्लास के साथ बनायी जाती है और हर साल के भलीभांति इस साल भी 8 नवंबर 2022 को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुरु नानक जयंती भारत का एक प्रमुख धार्मिक त्यौहार है और इस (Guru Nanak Jayanti Wishes) त्यौहार को विशेष तौर पर सिख धर्म के लोग काफी धूमधाम के साथ मनाते हैं क्योकि इसी दिन गुरु नानक जी का जन्म हुआ था और इस जन्मदिन वाले को अवसर को Gurunanak Jayanti के रूप में मनाया जाता है। और इस दिन गुरूद्वारे में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तो अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की gurunanak jayanti kab hai ? और gurunanak jayanti poster kaise banaye? तो आइये दोस्तों जानते है आखिर कैसे हम दोस्तों को अपने नाम के gurunank jayanti wishes poster kaise banate hain ? तो हम आपसे निवेदन करते है कि हमारे पोस्ट पर आखिरी तक बने रहे हैं तो अब चलिए शुरू करते हैं।

Guru Nanak Jayanti Kab Hai ?

गुरु नानक जयंती 8 नवंबर 2022 को है और गुरु नानक जयंती भारत का एक प्रमुख धार्मिक त्यौहार है और इस (Guru Nanak Jayanti Wishes) त्यौहार को विशेष तौर पर सिख धर्म के लोग काफी धूमधाम के साथ मनाते हैं क्योकि इसी दिन गुरु नानक जी का जन्म हुआ था।

Guru Nanak Ji Biography

गुरु नानक जी सिख धर्म के प्रथम गुरु थे और गुरु नानक जी का जन्म 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गाँव में हुआ था, और गुरु नानक जी का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था गुरु नानक जी के पिता जी का नाम कल्याण या (मेहता कालू जी ) और माता जी का नाम तृप्ती देवी था, और इनकी शादी की बात करे तो इनकी शादी 16 साल की छोटी उम्र में ही पंजाब के (भारत) के गुरदासपुर जिले के लाखौकी गांव की रहने वाली सुलक्खनी नामक लड़की से हो गयी थी, और इनके दो पुत्र श्रीचंद और लख्मी चंद थे और आपको बता दे की इनके पुत्र के जन्म के कुछ समय बाद गुरु नानक जी तीर्थयात्रा पर निकल गए थे।

Happy Guru Nanak Jayanti Wishes

वाहेगुरु का आशीष सदा,

मिले ऐसी कामना है हमारी,

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली


guru nanak jayanti wishes with name

वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह,

जो बोले सो निहाल।


guru nanak jayanti wishes 2022

वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा

बस यही कामना है हमारी,

सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली


Haapy guru nanak jayanti wishes

शियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो

हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी

तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।


guru nanak jayanti Poster Kaise Banaye

सतगुरु सब दे काज संवारे

आप सब को प्रथम सिख गुरु

नानक देव जी के जन्म दिवस की

हार्दिक बधाइयां!!

Guru Nanak Jayanti Poster Kaise Banaye 2022

NameGuru Nanak Jayanti
Created byMyGoogleTips.Com
File FormatPLP
File LinkClick Here
Home PageClick Here
PLPClick Here
Guru Nanak Jayanti Poster Kaise Banaye

Leave a Comment