5g Launched in India: जाने कब और कैसे इस्तेमाल कर सकते है

दोस्तों, हर किसी को 5g का इंतजार था और फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में 5g Launch कर दिया है। 5g launched in India की वजह से हम हम भारत निवासी बेहतर Voice Quality, Network Speed और Connectivity मिलने वाली है।

5g Launched In India

5g की सबसे खास बात है, की अब भारत के निवासी अपने नेटवर्क की स्पीड को लगभग 10 गुना बेहतर पा सकते है। भारत के प्रधानमंत्री जी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 के साथ में 5g को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसके साथ साथ भारत के कई शहरों में 5g की सुविधा भी मिलने लगेगी।

भारत ने रचा इतिहास

दोस्तों, भारत अब सिर्फ नेटवर्क कंज्यूमर बनकर नही बल्कि भारत हर एक टेक्नोलॉजी में अपनी एक अहम भूमिका के साथ खड़ा रहेगा और भारत में वायरलेस टेक्नोलॉजी के विकास के साथ में इसकी मैन्युफैक्चरिंग में भी सबसे अहम भूमिका निभाने को तैयार है।

आपको पता होगा की 2g,3g,4g के समय में भारत के पास कोई विकल्प न होने पर भारत अन्य देशों पर निर्भर था किंतु अब ऐसा नहीं है, 5g के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड को तय करने में सक्षम है।

नरेंद्र मोदी जी ने लिया डेमो

आपको बता दे की 5g launch होने पर नरेंद्र मोदी जी Jio, airtel और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के स्टॉल पर विजिट किया और नई टेक्नोलॉजी के बारे में समझा और डेमो लिया है। नरेंद्र मोदी जी ने मेडिकल लाइन में 5g से मिलने वाली सुविधाओं को भी जाना और इसके साथ में डिफेंस और कृषि सेक्टर में 5g के आने पर होने वाले बदलावों को समझा और डेमो लिया है।

Jio 5g Launched In India in which Countries

दोस्तों, अगर आप भी Jio के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है तो आप भी सोच रहे होंगे की Jio 5g कहां कहां इस्तेमाल किया जा सकेगा तो आपको बता दे की Jio ने यह घोषणा की है, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में सबसे पहले Jio 5g की शुरुवात होगी।

फिर 2023 में संपूर्ण भारत में Jio अपना 5g network शुरू कर देगा और सबसे खास बात है की Jio 5g network की कीमत भी Affordable रहेगी ऐसा भी Jio ने बताया है।

Airtel 5g Launched In India in which Countries

अगर आप एक Airtel के उपयोगकर्ता है तो आप भी सोच रहे होंगे की Airtel 5g का इस्तेमाल कब और कहां पर किया जा सकेगा तो आपको बता दे की Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल ने यह बताया है की सबसे पहले Airtel 5g की शुरुवात मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख शहर शामिल हैं। Airtel ने यह भी बताया है की मार्च 2023 तक सभी शहरों में Airtel 5g launch हो जायेगा और फिर मार्च 2024 तक संपूर्ण भारत में भी airtel 5g लॉन्च हो जायेगा।

5g Launched In India की खास बाते

  • BSNL ने यह बताया है की वह 15 अगस्त तक अपना 5g network शुरू कर देगा और फिर 2 सालो में BSNL 5g की सुविधा सम्पूर्ण भारत में हो जायेगी।
  • सबसे खास बात है की 5g की कीमत बहुत अफोर्डेबल रहेगी जिससे हर उपयोगकर्ता 5g का इस्तेमाल कर सकेगा।
  • सबसे खास बात है की 5g की कीमत बहुत अफोर्डेबल रहेगी जिससे हर उपयोगकर्ता 5g का इस्तेमाल कर सकेगा।
  • 5g की शुरवात नरेंद्र मोदी जी सिर्फ एक बटन दबा कर की है।
  • नरेंद्र मोदी जी 5g India का हर तरीके से डेमो भी लिया है।

Leave a Comment